'काचा बादाम' फेम अंजलि अरोड़ा का 'सइयां दिल में आना रे', आपने देखा वीडियो?

  • Zee Media Bureau
  • Aug 11, 2022, 11:35 PM IST

सोशल मीडिया पर अपने रील्स के दम पर अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वालीं अंजलि अरोड़ा का नया गाना ‘सइयां दिल में आना रे ’ रिलीज हो गया है. एक दिन पहले यूट्यूब पर सारेगामापा म्यूजिक द्वारा रिलीज किए गए इस गाने को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस पुराने हिंदी गाने को प्रिंस गुप्ता ने रीक्रिएट किया है, जिसमें अंजलि अरोड़ा शानदार परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. जहां ऑरिजनल हिंदी गाने को शमशाद बेगम ने अपनी आवाज दी थी, तो वहीं अंजलि के इस गाने को श्रुति राणे ने गाया है.