बर्फीले तूफान से घिरा केदारनाथ धाम, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दिल दहला देने वाला वीडियो

  • Zee Media Bureau
  • Oct 2, 2022, 12:05 AM IST

उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर के पीछे पहाड़ों पर शनिवार को भीषण हिमस्खलन हुआ. केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से कहा गया है कि इस घटना में न को कोई हताहत हुआ है, न ही कोई नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि पिछले दस दिनों में यह दूसरी बार है जब केदारनाथ मंदिर के पीछे विशाल ग्लेशियर टूटा है. गत 22 सितंबर को केदारनाथ मंदिर से लगभग 5 किलोमीटर पीछे स्थित चोराबाड़ी ग्लेशियर के जलग्रहण क्षेत्र में एवलांच आया था.