हवाई जहाज में सिगरेट जला रहा बॉबी कटारिया, वीडियो देख हैरान हो रहे लोग

  • Zee Media Bureau
  • Aug 11, 2022, 09:21 PM IST

इस वीडियो में दिखने वाला शख्स हरियाणा के गुरुग्राम जिले का रहने वाला है. इस शख्स का नाम है बॉबी कटारिया जो हवाई जहाज में सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं. इसका वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया यूज़र सरकार से सवाल उठा रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि हवाई जहाज में लाइटर और सिगरेट कैसे चला गया? एक शख्स के कारण कई यात्रयों की जान जा सकती है. हालांकि ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ने पुष्टि की कि वायरल वीडियो पुराना है और उस समय बॉबी के खिलाफ उचित कार्रवाई की गई थी. एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी वीडियो पर ध्यान दिया और उन्होंने कहा कि इस तरह के खतरे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.