जंगल के रास्ते बीमार पत्नी को कंधे पर लादकर ले जा रहा था, रास्ते में हुआ....
- Zee Media Bureau
- Aug 19, 2022, 01:05 AM IST
मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में बीमार पत्नी को कंधे पर लादकर अस्पताल ले जाते एक लाचार पति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वाकया शहपुरा विधानसभा के अमरपुर विकासखंड इलाके की है. वनग्राम भुरकुंडा में रहने वाली सोमा बाई पेट दर्द से तड़प रही थी. उसकी गंभीर हालत देखकर पति राजकुमार ने उसे अस्पताल ले जाने का फैसला किया. लेकिन, भुरकुंडा से अस्पताल जाना आसान नहीं है. क्योंकि, यह जंगल का इलाका है. यहां ऊबड़-खाबड़ रास्ते हैं. सड़क न होने से एंबुलेंस या किसी भी वाहन का यहां पहुंचना मुश्किल है. ऐसे में राजकुमार पत्नी को एक सहयोगी की मदद से कंधे पर लेकर अस्पताल गया. बताया जा रहा है कि गांव से अमरपुर विकासखंड मुख्यालय 4 किलोमीटर दूर है.