घात लगाकर तेंदुए ने मगरमच्छ को बनाया अपना शिकार, वीडियो ने सभी को हैरान किया

  • Zee Media Bureau
  • Aug 16, 2022, 07:40 PM IST

इस वायरल वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. दरअसल, एक तेंदुआ घात लगाकर मगरमच्छ यानी ‘पानी के दैत्य’ का शिकार करता नजर आता है. तेंदुआ किस तरह झाड़ियों के पीछे छुपकर बैठा और मगरमच्छ का शिकार करने की ताक में है. इस दौरान जैसे ही उसे पानी में मगरमच्छ दिखाई देता है, वो छुप जाता है और पास आते ही उसपर टूट पड़ता है. वह पानी के अंदर ऐसे छलांग मारता है कि सीधे मगरमच्छ की गर्दन को ही पकड़ लेता है.