जब सूरज की सतह पर 'सोलर सांप' सरका, स्पेस एजेंसी ने शेयर किया अनोखा वीडियो
- Zee Media Bureau
- Nov 16, 2022, 11:35 PM IST
यूरोप की स्पेस एजेंसी ने सूरज की सरत पर एक सांप-जैसी लपट को सरकते हुए देखा. यह घटना बड़े पैमाने पर लावा फूटने से पहले हुई. स्पेस एजेंसी के मुताबिक ये 'सांप' सूरज के वातावरण में मौजूद ठंडा करने वाली गैसों का है जो एक नली की तरह सूरज के चुंबकीय क्षेत्र में अपना रास्ता बना रहीं थीं. अंतरिक्ष एजेंसी के मुताबिक सांप के भीतर प्लाज़्मा सूरज के चुंबकीय क्षेत्र की लंबी लपट के पीछे जा रहा है जो सूरज पर एक दिशा से दूसरी दिशा की तरफ जा रहा है.