Tripura Election Results 2023: Tripura में बहुमत के लिए BJP लगा रही दम, Congress, Left और TIPRA बिगाड़ सकते हैं खेल

  • Zee Media Bureau
  • Mar 2, 2023, 11:10 AM IST

Tripura Election Results 2023: त्रिपुरा के 60 में से 60 सीट पर रुझान आने के साथ ही सभी तस्वीर साफ हो रही है. यहां BJP 30 सीट पर आगे चल रही है जबकि LEFT को भी बढ़त मिलती दिखी है.20 सीटों पर लेफ्ट और कांग्रेस के प्रत्याशी आगे हैं. वहीं TIPRA ने 9 सीटों पर बढ़त बनाई है.ऐसे में त्रिपुरा में बीजेपी को जीत के लिए काफी दम लगाते हुए देखा जा सकता है.