Videos

महाकाल मंदिर में सुरक्षा से खिलवाड़ कर मॉडल ने बनाए आपत्तिजनक वीडियो

उज्जैन के ने वाली बड़ी तस्वीर सामने आई है। दरअसल मुंबई की रहने वाली बताई जा रही एक मॉडल ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर कुछ वीडियो अपलोड किए। यह वीडियो महाकाल मंदिर के अंदर मोबाइल के सेल्फी कैमरे यानि फ्रंट कैमरे से खुद मॉडल ने बनाए थे। मंदिर में दर्शन करने पहुंची इस मॉडल ने जो वीडियो पोस्ट किए उस पर भक्तों ने आपत्ति जताई है। भक्तों को आपत्ति है कि इस वीडियो में मॉडल की अदाएं आपत्तिजनक हैं। महाकाल मंदिर में सुरक्षा के लिहाज से मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है और वीडियोग्राफी भी प्रतिबंधित है लेकिन मॉडल ने घूम-घूमकर फिल्मी गानों पर खुद के वीडियो बनाए। इन वीडियो में मॉडल की अदाएं काफी आपत्तिजनक दिखाई दे रही हैं। वीडियो सामने आने के बाद कई भक्तों ने इस पर आपत्ति दर्ज करवाई। विरोध होने के बाद मॉडल ने अपने अकाउंट से यह वीडियो तो डिलीट कर दिए लेकिन यह वीडियो वायरल हो गए। इस मामले में मंदिर प्रशासन को कोई जानकारी नहीं थी...वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर प्रशासन कुछ भी बोलने से बचता नज़र आ रहा है...लेकिन कुछ सामाजिक संगठनों ने इस मामले में शिकायत दर्ज करने की बात कही है। आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी मंदिर की सुरक्षा में चूक के कई मामले सामने आ चुके हैं। कुछ दिनों पहले मंदिर के गेट के पास ही मामूली विवाद में एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा भस्मारती के पास ब्लैक में बेचने, मंदिर के अंदर जाकर केक काटने और मंदिर के अंदर कुत्ते का बच्चा ले जाने का मामला भी सामने आ चुका है।

  • Zee Media Bureau
  • Sep 7, 2018, 11:49 AM IST

उज्जैन के ने वाली बड़ी तस्वीर सामने आई है। दरअसल मुंबई की रहने वाली बताई जा रही एक मॉडल ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर कुछ वीडियो अपलोड किए। यह वीडियो महाकाल मंदिर के अंदर मोबाइल के सेल्फी कैमरे यानि फ्रंट कैमरे से खुद मॉडल ने बनाए थे। मंदिर में दर्शन करने पहुंची इस मॉडल ने जो वीडियो पोस्ट किए उस पर भक्तों ने आपत्ति जताई है। भक्तों को आपत्ति है कि इस वीडियो में मॉडल की अदाएं आपत्तिजनक हैं। महाकाल मंदिर में सुरक्षा के लिहाज से मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है और वीडियोग्राफी भी प्रतिबंधित है लेकिन मॉडल ने घूम-घूमकर फिल्मी गानों पर खुद के वीडियो बनाए। इन वीडियो में मॉडल की अदाएं काफी आपत्तिजनक दिखाई दे रही हैं। वीडियो सामने आने के बाद कई भक्तों ने इस पर आपत्ति दर्ज करवाई। विरोध होने के बाद मॉडल ने अपने अकाउंट से यह वीडियो तो डिलीट कर दिए लेकिन यह वीडियो वायरल हो गए। इस मामले में मंदिर प्रशासन को कोई जानकारी नहीं थी...वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर प्रशासन कुछ भी बोलने से बचता नज़र आ रहा है...लेकिन कुछ सामाजिक संगठनों ने इस मामले में शिकायत दर्ज करने की बात कही है। आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी मंदिर की सुरक्षा में चूक के कई मामले सामने आ चुके हैं। कुछ दिनों पहले मंदिर के गेट के पास ही मामूली विवाद में एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा भस्मारती के पास ब्लैक में बेचने, मंदिर के अंदर जाकर केक काटने और मंदिर के अंदर कुत्ते का बच्चा ले जाने का मामला भी सामने आ चुका है।

ट्रेंडिंग विडोज़