BJP 'सब के लिए न्याय और किसी का तुष्टिकरण नहीं' की नीति में विश्वास करती है- Prahlad Joshi

  • Zee Media Bureau
  • Nov 11, 2024, 06:24 PM IST

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "बाटला हाउस घटना में आतंकवादी की मौत पर आंसू बहाने वाले लोग आज ये बातें कर रहे हैं, सोनिया गांधी ने उस समय आंसू बहाए थे। भाजपा 'सब के लिए न्याय और किसी का तुष्टिकरण नहीं' की नीति में विश्वास करती है। हार के सपने देखकर वे ऐसी बातें कर रहे हैं।"