UP News: लखनऊ में ईद पर सुरक्षा को लेकर पुलिस ने की तैयारी, ऐसे किए सुरक्षा के खास इंतजाम

  • Aasif Khan
  • Apr 10, 2024, 10:13 AM IST

UP News: लखनऊ में ईद को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है. जिला प्रशासन भी पूरी तरह सख्त है और किसी भी तरह के उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए ईद के मद्देनजर सुरक्षा तैयारियों पर DCP सेंट्रल रवीना त्यागी पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा, "लखनऊ में चंद्र दर्शन के अनुसार 11 अप्रैल को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा. इस अवसर पर लखनऊ कमिश्नरेट में करीब 1000 से ज्यादा मस्जिदों और ईदगाहों पर नमाज अदा की जाएगी. इसके लिए पुलिस द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं. करीब 4 कंपनी PAC, 2 RRF और अर्ध सैनिक बलों की करीब 4 कंपनियों को तैनात किया जाएगा. ड्रोन के माध्यम से लगातार निगरानी होती रहेगी."