Oh God! उर्फी जावेद ने फिर दिखाया अजीब कारनामा, अब टॉय कार पहने दिखीं उर्फी !

Urfi Javed Video: उर्फी जावेद अपने स्टाइटल स्टेटमेंट से किसी को हैरान करने का मौका नहीं गंवाती हैं. हाल ही में उर्फी ने एक ऐसा लुक अपनाया है, जिसके बाद वह फिर चर्चा में आ गई हैं. इस बार उर्फी ने कारों को ही अपना आउटफिट बना लिया. 

  • Zee Media Bureau
  • Aug 29, 2023, 05:18 PM IST

Urfi Javed Video: उर्फी जावेद अपने स्टाइटल स्टेटमेंट से किसी को हैरान करने का मौका नहीं गंवाती हैं. हाल ही में उर्फी ने एक ऐसा लुक अपनाया है, जिसके बाद वह फिर चर्चा में आ गई हैं. इस बार उर्फी ने कारों को ही अपना आउटफिट बना लिया. उर्फी जावेद ने अपने को-ऑर्ड सेट को ढेर सारी टॉय कार्स से बने बेल्ट से स्टाइल किया था. इस दौरान उर्फी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया