लेटेस्ट टॉपलेस लुक के लिए ट्रोल हुए उर्फी जावेद नेटिजन्स ने कहा, 'फैशन के नाम न्यूडिटी फेल्या जा रहा है'
- Zee Media Bureau
- Feb 27, 2023, 03:05 PM IST
फैशन के आगे हर कोई फेल हैं. उनकी अतरंगी कोशिशें उन्हें सभी से अलग भी बनाती हैं. एक्ट्रेस का हर ऑउटफिट सुर्खियों का हिस्सा बन जाता है. फिर चाहे वो साइकिल की चैन से ड्रैस बनानी हो या फिर फेंके गए पत्थर से मिनी स्कर्ट.