Ram Mandir News: अयोध्या हवाई अड्डे के पास राजमार्ग की दीवार पर पुष्पक विमान पर भगवान राम, देवी सीता की पेंटिंग की गई चित्रित

  • Priyanka
  • Dec 29, 2023, 02:43 PM IST

अयोध्या 22 जनवरी को इतिहास रचने जा रहा है. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां तेज। न सिर्फ अयोध्या बल्कि गोरखपुर में भी तैयारियां तेज हो गई हैं. पुष्पक विमान पर भगवान राम, देवी सीता और अन्य लोगों को चित्रित करने वाली पेंटिंग अयोध्या हवाई अड्डे के पास राजमार्ग की दीवार पर चित्रित की जा रही है.