Uttarakhand Flood: लोग सालों से जान जोखिम में डाल ऐसे कर रहे नदी पार

  • Jaanvi Godla
  • Jul 18, 2023, 07:44 PM IST

Uttarakhand Flood: एक तरफ बड़े बड़े हाईवे हाई क्लास सड़कें वहीं दूसरी तरफ रस्सियों में झूलती जिंदगी. ये तस्वीरें है उत्तराखंड के उत्तरकाशी से महज 3 किलोमीटर की दूर स्यूणा की जहां आसमानी आफत नें लोगों का जीना बेहाल कर रखा है. लोगों को आज भी रस्सी-ट्रॉलियों के झंझट से मुक्ति नहीं मिल पा रही है.