Uttrakhand News: शेर के हमले से बचा शख्स, आपबिती सुन हो जाएंगे हैरान

  • Aasif Khan
  • Mar 14, 2024, 09:13 AM IST

Uttrakhand News: कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके न कोई. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जहां उत्तराखंड के रामपुर से जहां 17 साल के अंकित पर टाइगर ने हमला कर दिया. अंकित ने भी बहादुरी से जवाब देते हुए टाइगर का मुकाबला किया और अपने जीवन को उसका निवाला नहीं बनने दिया. शेर के हमले से बचा अंकित ने आपबीती सुनाई, देखिए वीडियो