वंदे मातरम | Mamata Banerjee ब्रिगेड का प्रहरियों से प्रपंच | दीदी का दल या 'दलदल' | West Bengal

West Bengal ने हर बार देश के लिए मोर्चा लिया है. आज़ादी से पहले भी और आज़ादी के बाद भी लेकिन सियासत का रंग ये है की बंगाल में अगर चुनाव जीतना है तो किसी के भी कंधे का इस्तेमाल सियासी गोली चलाने के लिए किया जाता है. बंग की जंग में सियासी लड़ाई के चलते सीमा पर तैनात बोफोर्स के जवानों पर आरोप लगा दिया जाता है कि वो पैसे लेकर घुसपैठ कराते है. BSF के जवानों को सियासी मोहरा क्यों बनाया जा रहा है? ----- ममता दीदी की पार्टी जैसे दलदल बन गई है, हर कोई इससे निकलने की फिराक में है और अगर किसी का सहारा मिलता है या हिम्मत मिलती है तो वे बाहर निकल आते हैं. ममता के एक मंत्री ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है, बागी सुर सुने जा रहे हैं और एक ने बागी रुख दिखाया तो उसे पार्टी से निकाल दिया.

  • Zee Media Bureau
  • Jan 23, 2021, 12:00 AM IST

West Bengal ने हर बार देश के लिए मोर्चा लिया है. आज़ादी से पहले भी और आज़ादी के बाद भी लेकिन सियासत का रंग ये है की बंगाल में अगर चुनाव जीतना है तो किसी के भी कंधे का इस्तेमाल सियासी गोली चलाने के लिए किया जाता है. बंग की जंग में सियासी लड़ाई के चलते सीमा पर तैनात बोफोर्स के जवानों पर आरोप लगा दिया जाता है कि वो पैसे लेकर घुसपैठ कराते है. BSF के जवानों को सियासी मोहरा क्यों बनाया जा रहा है? ----- ममता दीदी की पार्टी जैसे दलदल बन गई है, हर कोई इससे निकलने की फिराक में है और अगर किसी का सहारा मिलता है या हिम्मत मिलती है तो वे बाहर निकल आते हैं. ममता के एक मंत्री ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है, बागी सुर सुने जा रहे हैं और एक ने बागी रुख दिखाया तो उसे पार्टी से निकाल दिया.

ट्रेंडिंग विडोज़