Dangerous Snake Video: खतरनाक सांप से लिपट कर खड़ी रही बच्ची, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे!

  • Priyanka
  • Dec 21, 2023, 09:42 AM IST

सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्ची सांप के साथ खेलती नजर आ रही है. सांप को अपने गले में इस कदर लपेटा हुआ है. बच्ची का वीडियो देख हर कोई हैरान हो गया है. बच्ची सांप को बालों की तरह सवारती नजर आ रही है. इस वीडियो को 'snakemasterexotics' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. देखिए वीडियो