भारत घूमने आए कोरिया के लड़के ने कहा कुछ ऐसा, लोगों की खुली रह गई जुबान!

  • Zee Media Bureau
  • Jul 7, 2022, 09:10 PM IST

दक्षिण कोरिया से भारत घूमने आए इनवुक ने हाल ही में यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया है. इनवुक इस वीडियो में तरह-तरह के सॉफ्ट ड्रिंक्स को पीकर अपना रिएक्शन देता नजर आ रहा है. इनवुक अपने इस दौरे पर खूब मस्ती करते हुए दिखाई देता है. भारत के लोगों के साथ बात करते और घुलते-मिलते भी नजर आता है. इस वीडियो में इनवुक चाय और लस्सी के लिए अपना प्यार जाहिर करता है तो वहीं जलजीरे से किनारा करते हुए भी दिखाई देता है.