तलवार लेकर काटे 21 केक, पहले भी आई हैं ऐसी घटनाएं

  • Zee Media Bureau
  • Sep 20, 2022, 05:40 PM IST

वीडियो में लड़का हाथों में तलवार लेकर केक काटते हुए दिख रहा है. एक लंबी सी टेबल पर एक के बाद 21 केक रखे गए थे, जिन्हें वो एक तलवार के ज़रिये एक के बाद एक काटता चला गया. ये घटना शुक्रवार को रात की बताई जा रही है. इस वीडियो को लड़के किसी दोस्त ने बनाया है, जबकि बाकी के दोस्त उसे घेरकर खड़े हैं.