रास्ते से जा रही महिला पर भड़का सांड, दौड़ा और उठाकर कुछ यूं पटक दिया

  • Zee Media Bureau
  • Jul 16, 2022, 07:35 AM IST

रास्ते से जा रही एक महिला पर अचानक सांड़ भड़क उठता है. सांड न सिर्फ भड़कता है बल्कि महिला को उठाकर पटक भी देता है. सांड न सिर्फ महिला को पटकता है बल्कि कुचलते हुए आगे भी निकल जाता है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.