Viral Video: गोलगप्पा खाते हुए कपल ने की गंदी हरकत, लड़के ने मुंह से लड़की के मुंह में डाला गोलगप्पे का पानी!

  • Aasif Khan
  • Nov 27, 2023, 12:57 PM IST

Viral Couple Video: सोशल मीडिया पर एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कपल गोलगप्पे खाने के लिए एक पानीपुरी वाले के पास गए हैं. इस दौरान लड़का गोलगप्पा खाने लगता है और लड़की को नहीं खिलाता है. ऐसा देख लड़की लड़की हैरान हो जाती है. फिर लड़की सुखा गोलगप्पा अपने मुंह में रखती है और फिर लड़का गोलगप्पे का पानी अपने मुंह से उसके मुंह में डालता हुआ नजर आता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @desimojito नाम के पेज ने शेयर किया है. देखिए वीडियो