Viral Video: छोटी-छोटी माचिस की तीलियां देखिए Factory में कैसे बनती है, देखिए वीडियो

  • Aasif Khan
  • Oct 17, 2023, 09:41 AM IST

How to Manufacturing Machis: घरों में आज भी माचिस की तीलियों (How Matches Are Made) का आग जलाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन हर कोई सोचता है कि आखिर माचिस की तीलियां कैसे बनती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर माचिस की तीली बनाने की फैक्ट्री का एक वीडियो (Matchstick video) वायरल हो रहा है. वीडियो में माचिस की तीलियां बनाने का तरीका बताया जा रहा है. यह वीडियो को (Matchstick video) divulgamax_brasil नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. देखिए वीडियो