शरारा पहने लड़की का ‘लंदन ठुमकदा…पर बिंदास डांस, झूम रहे यूजर्स

  • Zee Media Bureau
  • Nov 29, 2022, 10:45 PM IST

वायरल हो रहे वीडियो में कंगना रनौत की क्वीन फिल्म के गाने ‘लंदन ठुमकदा…’ पर एक लड़की ज़बरदस्त डांस करती हुई नज़र आ रही है. पीछे के सेट अप से लग रहा है कि लड़की किसी शादी या संगीत के फंक्शन में डांस कर रही है. शरारा पहने हुए लड़की ने ऐसा ज़बरदस्त डांस किया है कि आप उसकी एनर्जी के फैन हो जाएंगे.