किसान को पड़ा दिल का दौरा तो पुलिसवाले की ये हरकत हो रही Viral
- Zee Media Bureau
- Oct 21, 2022, 08:55 AM IST
आंध्र प्रदेश में महा पदयात्रा प्रदर्शन में भाग ले रहे एक किसान को अचानक कार्डियक अरेस्ट आ गया और वो गैमन ब्रिज पर गिर गया. इसके बाद वहां एक पुलिसवाले ने तत्परता दिखाई और दौड़कर किसान के पास पहुंचे. पुलिसवाले ने किसान के सीने पर जोर जोर से दबाना शुरू कर दिया. वो तब तक सीपीआर देते रहे जब तक किसान की सांसें नॉर्मल हो गईं.