स्कूल में नाचते-गाते पढ़ा रहीं टीचर, वायरल वीडियो देख दिल खुश हो जाएगा

  • Zee Media Bureau
  • Nov 26, 2022, 09:10 PM IST

वायरल हो रहा ये वीडियो बिहार के बांका में एक सरकारी स्कूल का है, जहां पर महिला टीचर बच्चों को पढ़ाने के लिए निराला अंदाज अपनाती दिखीं. खुशबू कुमारी बताया गया. जो बांका के कठौन के एक प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को गाने बजाने और खेलकूद के अंदाज में पढ़ाती और बहुत कुछ सिखाती दिखाई दे रही है. वीडिओ में बच्चों का एक पुराना हिन्दी गाना ‘लुक छुप जाना, मकई का दाना’ सुनाई दे रहा है, जिस पर टीचर बच्चों को अपने साथ शिक्षा में जोड़ती दिखाई दीं. कभी क्लास रूम में तो कभी ग्राउंड में बच्चों के साथ टीचर इसी अंदाज में नजर आईं.