Trending Video: ग्लेन फिलिप्स का 'सुपरमैन कैच', याद आ जाएगी जॉन्टी रोड्स की फील्डिंग

  • Zee Media Bureau
  • Oct 22, 2022, 07:25 PM IST

टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 के मुकाबलों के दौरान पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड के फील्डर ग्लेन फिलिप्स ने एक सुपरमैन कैच लपका, जिसे देखकर किसी को यकीन नहीं हुआ. दरअसल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल रनों के लिए जूझ रहे थे. नौवें ओवर में स्टोइनिस ने ओवर की दूसरी गेंद पर मिचेल सैंटनर को कवर के ऊपर से खेलने की कोशिश की, उन्हें लगा कि गेंद बॉउंड्री पार कर जाएगी क्योंकि फील्डर ग्लेन फिलिप्स काफी दूर थे, लेकिन ये क्या, वो गेंद के साथ ही दौड़ना स्टार्ट कर चुके थे. इसके बाद उन्होंने अपनी दाहिने तरफ हवा में छलांग लगाकर एक बेहद कठिन कैच को आसानी से लपक लिया.