Bahamas Island में आया था Hurricane Irma वीडियो हुआ वायरल!

  • Zee Media Bureau
  • Jul 29, 2022, 10:45 PM IST

2017 में Bahamas Island और आसपास के इलाके में एक भयंकर चक्रवात आया था जिसकी वजह से वहां के समंदर तट के किनारे पर से पानी का नामों-निशान गायब हो गया था. लगातार 2 हफ्तों तक इसका असर उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका में देखा गया था, जिसमें जान-माल का भीषण नुक्सान हुआ था. उस वक्त सोशल मीडिया पर Hurricane Irma से हुए नुकसान का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ था, जो फिर एक बार लोगों में बारिश के इस मौसम में चर्चा का विषय बना है.