डेयरडेविल वाटर पार्क में कर रहा था जंप, हवा में कई मीटर ऊपर उड़ गया!

  • Zee Media Bureau
  • Aug 10, 2022, 08:35 PM IST

इस डेयरडेविल ने वाटरपार्क की छत पर खड़े होकर स्टंट दिखाया. वीडियो की शुरुआत में उसे रूफ पर खड़ा देखा गया. इस दौरान भीड़ उसे चीयर कर रही थी. थोड़ी देर बाद उसने छत से छलांग लगा दी. स्लाइडिंग करते हुए वो बेहद ऊंचाई पर जाकर पानी में गिरा. शख्स की पहचान ला मॉकटे के तौर पर हुई. वो अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे स्टंट के वीडियो शेयर करता रहा है. ये ताजा स्टंट फ्रांस के फ्रेंज़ी पैलेस में किया. शख्स स्लाइड से फिसलने के बाद काफी मीटर ऊपर हवा में गया और वहां से पेट के बल पानी में गिरा. जानकारी के मुताबिक शख्स को काफी जोर से चोट लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाना पड़ा.