लड़की ले रही थी शेरनी के साथ सेल्फी, गुस्साए भालू ने किया ये काम!
- Zee Media Bureau
- Nov 8, 2022, 11:50 PM IST
एक चिड़ियाघर से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की शेरनी के साथ मजे से सेल्फी लेती है, लेकिन उसे ऐसा करते देख भालू को गुस्सा आ जाता है. गुस्से में आकर भालू उसकी टीशर्ट पकड़ लेता है और उसे अपनी तरफ खींचने लगता है. भालू की इस हरकत से लड़की बुरी तरह घबरा जाती है.