अपना स्केच बनवाते गुरिल्ला ने दी लड़की को ऐसी स्माइल, फिदा हो रहा इंटरनेट

  • Zee Media Bureau
  • Aug 27, 2022, 11:10 PM IST

वीडियो में एक लड़की नोटपैड पर गुरिल्ला का स्केच बनाते दिखाई दे रही है. इस दौरान ये प्यारा जानवर चिड़ियाघर में कांच के पीछे कैद बड़े गौर से अपना स्केच बनते देखता रहता है, जैसे उसे बहुत अच्छा लग रहा हो. लड़की फिर गुरिल्ला का ध्यान खींचने के लिए नॉक करती है, तब गुरिल्ला उसको देखकर मुस्कुराता है, मानो बता रहा हो कि बहुत बढ़िया स्केच बना है.