मौसम के मिजाज़ ने बिगाड़ा रेफ्रिजरेटर और एयर कंडिशनर का बाजार

ठंड का देर तक रहना...बताता है कि गर्मी अभी शुरु नहीं हुई है. इसका सीधा असर कंज्यूमर एप्लायंसेस की बिक्री पर पड़ा है. इस बार अभी तक रेफ्रिजरेटर और एयर कंडिशनर जैसे अप्लायेंसेज की कीमतें कुछ कंपनियों ने फरवरी में बढ़ाई थीं. लेकिन मार्च में ही इसे वापस ले लिया गया. DBS-एमके की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सैमसंग, एलजी, पैनासोनिक, व्हर्लपूल, हिटाची, डायकिन, वोल्टास और कैरियर जैसी कंपनियों ने अक्टूबर की तुलना में इस महीने प्राइसेज में 20 पर्सेंट तक की कमी की हैं. दुकानदार मानते हैं कि डिमांड और सप्लाई में अंतर आने से कीमतें घटी हैं.

ठंड का देर तक रहना...बताता है कि गर्मी अभी शुरु नहीं हुई है. इसका सीधा असर कंज्यूमर एप्लायंसेस की बिक्री पर पड़ा है. इस बार अभी तक रेफ्रिजरेटर और एयर कंडिशनर जैसे अप्लायेंसेज की कीमतें कुछ कंपनियों ने फरवरी में बढ़ाई थीं. लेकिन मार्च में ही इसे वापस ले लिया गया. DBS-एमके की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सैमसंग, एलजी, पैनासोनिक, व्हर्लपूल, हिटाची, डायकिन, वोल्टास और कैरियर जैसी कंपनियों ने अक्टूबर की तुलना में इस महीने प्राइसेज में 20 पर्सेंट तक की कमी की हैं. दुकानदार मानते हैं कि डिमांड और सप्लाई में अंतर आने से कीमतें घटी हैं.

ट्रेंडिंग विडोज़