Weather News: जानें Delhi, Rajasthan, Punjab और Haryana समेत किस राज्य में कब होगी 'आफत' वाली बारिश

  • Arpna Dubey
  • Aug 12, 2024, 04:25 PM IST

Weather Update:देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है. वहीं अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने देशभर के मौसम की ताजा जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि आगे मौसम कैसा रहने वाला है. ये भी कि Delhi, Rajasthan, Punjab और Haryana समेत किस राज्य में कब होगी 'आफत' वाली बारिश और कहां कौन सा Alert जारी हुआ है.