टिक टॉक स्टार वैशाली चौधरी खुटेल का स्वैग, लहंगे में बुलेट चलाती दिखीं

  • Zee Media Bureau
  • Aug 26, 2022, 10:45 PM IST

टिक टॉक स्टार वैशाली चौधरी खुटेल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पहले वो एक स्टाइलिश बाइकर दिखीं तो अचानक ही वो एक दुल्हन का लहंगा पहनकर और गहनों से पूरी तरह लदी हुई बुलेट पर बैठ कर थिरकती हुई नजर आई. अपने स्टाइल और अंदाज से सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली इस टिक टॉक स्टार का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.