18 फुट के अजगर ने 5 फुट के मगरमच्छ को निगला, वीडियो दिल दहला देगा!

  • Zee Media Bureau
  • Nov 11, 2022, 12:40 PM IST

इस दिल दहला देने वाले वीडियो में 18 फुट के अजगर ने 5 फुट के मगरमच्छ को निगल लिया. दरअसल, एवरग्लेड्स में बर्मीज अजगरों को आक्रामक माना जाता है और इस साल अगस्त में आयोजित 2022 फ्लोरिडा पायथन चैलेंज के दौरान, उनमें से सैकड़ों को इलाके से हटा दिया गया था. वायरल वीडियो में अजगर मगरमच्छ को निगले हुए हैं. न्यूजवीक के अनुसार, एवरग्लेड्स में नेशनल पार्क के कर्मचारियों ने असामान्य रूप से अजगर के फूले हुए पेट के टेस्ट के लिए पहले उसे मौत के घाट उतारा और फिर उसके शव को फाड़ दिया.