क्या है COP-27,भारत के लिए क्लाइमेट फाइनेंस क्यों है जरूरी मुद्दा?

  • Zee Media Bureau
  • Nov 16, 2022, 09:35 PM IST

जलवायु परिवर्तन या क्लाइमेट चेंज को लेकर COP-27 की बैठक इस बार इजिप्ट में 6 से 18 नवंबर तक आयोजित है. इस सम्मेलन में 120 से ज्यादा आमंत्रित हैं. वहीं भारत की नुमाइंदगी केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के ऊपर है. चलिए आपको बताते हैं आखिर 'COP' क्या है, इसका क्या मकसद है और इस बार इजिप्ट में आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में क्लाइमेंट चेंज के मुद्दे पर भारत का क्या स्टैंड है.