क्या सरकार MSP गारंटी कानून बनाएगी, जानिए MSP की पूरी डिटेल
- Zee Media Bureau
- Nov 24, 2021, 08:27 PM IST
न्यूनतम सर्मथन मूल्य किसानों की फसल की सरकार की ओर से तय कीमत होती है. इससे किसानों को पता चल जाता है कि उनकी फसल का मूल्य क्या है. एमएसपी पर ही सरकार भी किसानों से उनकी फसल खरीदती है. वर्ष 1965 में ग्रीन रिवॉल्यूशन के समय एमएसपी को घोषणा हुई थी. 1966-67 में गेहूं की खरीद के साथ इसकी शुरुआत हुई. वीडियो में जानिए एमएसपी की पूरी जानकारी