वीडियो देख आप भी हैरत में पड़ जाएंगे, देखिए क्या हुआ कार सवार के साथ

  • Zee Media Bureau
  • Jun 27, 2022, 03:00 PM IST

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक कार सवार गलत लेन में कार को खड़ी कर अंजाने में ही सही मगर रास्ता ब्लॉक कर देता है. इस बात से नाराज दूसरा कार सवार अपनी गाड़ी में बैठ सामने वाले पर अपशब्दों का इस्तेमाल करने लगता है. इससे पहले कि इन दोनो के बीच मसला बढ़ता, ना जाने कहां से पलटी खाई हुई एक कार तेज रफ्तार से सामने वाली कार के बायीं तरफ से आती है. इस घटना के बाद सामने वाला कार ड्राइवर मौके से निकल जाता है जबकि उसके पीछे वाला कार सवार हादसे का शिकार हुई कार में मौजूद शख्स की मदद के लिए आगे आता है. आसपास गाड़ियां गुजर रहीं होती हैं और जिस कार के कैमरे में सारा हादसा रिकॉर्ड हो रहा होता है उसके पीछे की कार से भी एक शख्स मदद का हाथ बढ़ाने आगे आता है. लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि हादसे का शिकार हुआ शख्स अपनी गाड़ी से निकलते ही कुछ सामान उठाता है और मौके से फरार हो जाता है.