Desi Jugaad Video: स्टूल और कूलर को मिलाकर बनाया ऐसा जुगाड़, घर पर ही साफ हो गया सारा गेहूं

  • Neha Singh
  • Oct 24, 2023, 05:37 PM IST

Desi Jugaad Viral Video: देसी जुगाड़ के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया में देखने को मिलते है. एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें प्लास्टिक के एक स्टूल में छेद करके कूलर के ऊपर रखा गया है और ऊपर से गेहूं डाला जा रहा है. इस तरह कूलर की तेज हवा से गेहूं का कचरा उड़ जा रहा है और साफ गेहूं नीचे गिर जा रहा है.