...कभी तो वो सुबह आएगी जब देश की महिलाए बेखौफ महसूस करेंगी.

हैदराबाद में घटी हैवानियत की घटना के बाद पूरा देश शर्मसार हैं. देश की महिलाएं हुक्मरानों से पूछ रही है कि हमारी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी किसके कंधों पर हैं. ऐसे ही सवाल बैनरों और पोस्टरों में चस्पा कर देश की बेटियां और महिलाएं मोमबत्तियों को जलाकर देश की सड़कों पर उतर आई हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल हमारे सामने है कि आख़िर कबतक हम इन सारी हो रही घटनाओं का ग्वाह बनकर देखते रहेंगे. कभी तो वो सुबह आएगी. जिस सुबह देश की महिलाएं बेखौफ़ चल सकेंगी.

हैदराबाद में घटी हैवानियत की घटना के बाद पूरा देश शर्मसार हैं. देश की महिलाएं हुक्मरानों से पूछ रही है कि हमारी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी किसके कंधों पर हैं. ऐसे ही सवाल बैनरों और पोस्टरों में चस्पा कर देश की बेटियां और महिलाएं मोमबत्तियों को जलाकर देश की सड़कों पर उतर आई हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल हमारे सामने है कि आख़िर कबतक हम इन सारी हो रही घटनाओं का ग्वाह बनकर देखते रहेंगे. कभी तो वो सुबह आएगी. जिस सुबह देश की महिलाएं बेखौफ़ चल सकेंगी.

ट्रेंडिंग विडोज़