पाकिस्तान को कब सबक सिखाएगा हिंदुस्तान?

40 जवानों की शहादत का ग़म, गुस्सा बन कर लोगों की शिराओं में दौड़ रहा है, ख़ून उबल रहा है और लोग बार-बार पूछ रहे हैं सवाल. पाकिस्तान को कब सबक सिखाएगा हिंदुस्तान? क्योंकि ये किसी से छिपा नहीं है कि हिंदुस्तान की ज़मीन पर आतंक की फसल लहलहाने वाला पड़ोसी पाकिस्तान है. जिसके भाड़े के टट्टू अपने आकाओं के आदेश पर यहां खूनी खेल खेलते हैं.

  • Zee Media Bureau
  • Feb 16, 2019, 10:49 AM IST

40 जवानों की शहादत का ग़म, गुस्सा बन कर लोगों की शिराओं में दौड़ रहा है, ख़ून उबल रहा है और लोग बार-बार पूछ रहे हैं सवाल. पाकिस्तान को कब सबक सिखाएगा हिंदुस्तान? क्योंकि ये किसी से छिपा नहीं है कि हिंदुस्तान की ज़मीन पर आतंक की फसल लहलहाने वाला पड़ोसी पाकिस्तान है. जिसके भाड़े के टट्टू अपने आकाओं के आदेश पर यहां खूनी खेल खेलते हैं.