ग्रामीण, गरीब और किसान की बात क्या मोदी सरकार अपने अंतिम बजट में करेगीं ?

21वीं सदी का भारत जिसकी उम्र 18 बरस हो चुकी है.  देश की 60 फीसदी से ज़्यादा आबादी गांव में बसती है. जिसमें गरीब जनता की आबादी 30 प्रतिशत के करीब है और किसान जो देश का पेट भरता है. उसका सवाल हर बार धुंधला हो जाता है. इन तीनों को मोदी सरकार क्या चुनावी साल के अंतरिम बजट में तोहफा देगी? ये सवाल बड़ा लाज़मी है क्योंकि इसका राग ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी ही जुबान से कई दफ़े गा चुके हैं.

  • Zee Media Bureau
  • Jan 31, 2019, 09:39 PM IST

21वीं सदी का भारत जिसकी उम्र 18 बरस हो चुकी है.  देश की 60 फीसदी से ज़्यादा आबादी गांव में बसती है. जिसमें गरीब जनता की आबादी 30 प्रतिशत के करीब है और किसान जो देश का पेट भरता है. उसका सवाल हर बार धुंधला हो जाता है. इन तीनों को मोदी सरकार क्या चुनावी साल के अंतरिम बजट में तोहफा देगी? ये सवाल बड़ा लाज़मी है क्योंकि इसका राग ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी ही जुबान से कई दफ़े गा चुके हैं.

ट्रेंडिंग विडोज़