Wolf Attack In Bahraich: DM ने बताया कैसे चकमा दे रहे भेड़िये, अब बच्ची की हुई Death

  • Arpna Dubey
  • Sep 2, 2024, 03:43 PM IST

Wolf Attack In Bahraich: Uttar Pradesh के Bahraich में जहां एक तरफ Forest Department आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए Search Operation चला रहा है. तो वहीं दूसरी ओर भेड़ियों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहें. बीती रात जिले के महसी इलाके में अलग-अलग गांवों में भेड़ियों के हमले में एक ढाई साल की बच्ची की Death हो गई. वही एक बुजुर्ग महिला घायल हुई हैं जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.बहराइच की DM Monika Rani ने ये भी बताया है कि आखिर भेड़िये कैसे उन्हें चकमा दे रहे हैं और शिकंजे में आने से बच जा रहे हैं.