नाखूनों पर ही कर दिया खाने-पीने का पूरा इंतजाम, क्रिएटिविटी से लोग हैरान

  • Zee Media Bureau
  • Jun 3, 2022, 03:40 PM IST

सैलून ने एक महिला के मैनीक्योर के दौरान उसे नाखूनों पर ही पूरा बुफे सजा दिया. महिला के नाखूनों पर जो आइटम सजाए गए वह बिल्कुल असली थे, महिला इनका इस्तेमाल वीडियो में करती नजर भी आ रही है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.