Viral: Uttar Pradesh के सरकारी अस्पताल में महिला के 'दिलबर-दिलबर' गाने पर ठुमके!

  • Zee Media Bureau
  • Oct 13, 2023, 07:48 AM IST

Dance on Dilbar-Dilbar Song: सोशल मीडिया पर महिला के डांस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ के एक सरकारी अस्पताल का बताया जा रहा है. वीडियो में महिला बॉलीवुड के गाने 'दिलबर-दिलबर' पर डांस करती नजर आ रही है.महिला अस्पताल की ही कर्मचारी बताई जा रही है और देखने वाले डॉक्टर और अस्पताल में उसके साथी हैं. बता दें कि ज़ी हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.