करवाचौथ पर 'चांद छुपा बादल' में गाने पर लड़की का साइकिल पर तूफानी Dance Viral!

  • Priyanka Karnwal
  • Nov 1, 2023, 12:12 PM IST

Ladki Ka Dance: इंटरनेट की दुनिया में डांस से जुड़े वीडियो खूब शेयर किए जाते हैं.लोग अपने डांस वीडियो को कुछ अलग टच देने के लिए कई तरह की चीजें करते हैं. इन्ही में से एक सोशल मीडिया पर ध्यान खींच रहा है. वीडियो है एक लड़की के डांस का. देखा जा सकता है कि कैसे लड़की लहंगा पहनकर चलती साइकिल पर डांस कर रही है. इतना ही नहीं उसने साइकिल का हैंडल भी छोड़ दिया है.