Moye Moye Viral Video: आइसक्रीम समझ लड़की ने खा ली गंदी चीज, लोग बोले ये तो 'मोये मोये' हो गया

  • Neha Singh
  • Dec 4, 2023, 05:13 PM IST

Woman Eats Bird Poop Viral Video : सोशल मीडिया में आए दिन कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिसे देख आप हंसते हंसते लोट पोट हो जाते होंगे. एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो राह है जिसमें एक लड़की के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देख आपकी आंखें खुली रह जाएंगी और हंसते हंसते हालत खराब हो जाएगी. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की बीच सड़क मजे से आइसक्रीम खाते नजर आ रही है इसी बीच हाथ में ऊपर से गुजर रही चिड़िया की पॉटी गिर जाती है लड़की उसे आइसक्रीम समझ खा लेतेी है लेकिन जैसे ही उसे ये अहसास होता है उसका एक्सप्रेशन देखते बनता है.