Women Bike Viral Video: साड़ी पहन स्पोर्स्ट्स बाइक में तीन महिलाओं ने भरा फर्राटा, बीच सड़क देखते रह गए लोग

  • Neha Singh
  • Nov 23, 2023, 07:50 PM IST

Women Bike Viral Video: सोशल मीडिया में आए दिन कोई ना कोई वीडियो सुर्खियां बटोरते रहते हैं. साड़ी पहनकर दो पहिया वाहन चलाना थोड़ा मुश्किल है टू-व्हीलर चलाना तो नामुमकिन सा है,लेकिन इन महिलाओं को देख आप सकते में आ जाएंगे. स्पोर्स्ट्स बाइक में तीनों महिलाएं एक बाइक में बैठी नजर आ रही हैं.