शख्स को अपनी भूल की बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ी!, देखिए वीडियो

  • Zee Media Bureau
  • Jun 26, 2022, 02:30 PM IST

समंदर किनारे अक्सर बड़ी कंपनी और लोग शिप यार्ड और कमर्शियल पार्किंग लॉट बनाकर रकते हैं जिनमें यात्चेस, मोटर बोट्स, जेट्स, दूसरे बीच और वॉटर शिफ्टिंग के जरूरी उपकरण रखे जाते हैं. ऐसे ही एक बीच कमर्शियल लॉट में एक कर्मचारी फोर्क लिफ्ट की मदद से एक छोटे 'स्पीड बोट' को गैराज में पार्क कर रहा था. बोट को गैराज के अंदर ले जाते समय शख्स की फोर्क लिफ्ट का एक फोर्क टूटकर गिर जाता है और स्पीड बोट बेलगाम गैराज में दौड़ने लगती है. इस घटना को देख कर्मचारी अपनी फोर्क लिफ्ट को चलता हुआ छोड़ के स्पीड बोट को रोकने दौड़ पड़ता है. स्पीड बोट गैराज की दीवार से टकरा जाती है और शख्स पीछे अपनी फोर्क लिफ्ट को रिवर्स गियर में चलते हुए देख हक्का-बक्का रह जाता है. इस बीच फोर्क लिफ्ट पीछे खड़ी कमर्शियल कार से टकराते हुए लोहे के बाड़े में जा भिड़ती है. ये सारा वाकया लॉट के CCTV में रिकॉर्ड हो जाता है.