ZEE Bharat: देश की चाहत, राष्ट्र की ताकत... आ गया जी मीडिया का नया चैनल 'ZEE भारत'

  • Arpna Dubey
  • Jan 21, 2024, 05:48 PM IST

बात जब देश की हो, बात सत्ता की रेस की हो. खबर चुनाव की हो या फिर सीमा पर तनाव की हो. आंधी हो, तूफान हो या फिर सियासी घमासान हो. पूरब हो या पश्चिम उत्तर हो या दक्षिण. कुदरत का मार हो या फिर बाजार का चमत्कार हो. देश की चाहत, राष्ट्र की ताकत... 'ZEE भारत'. इस संदेश के साथ देश का प्रतिष्ठित मीडिया समूह जी मीडिया नया चैनल लॉन्च करने जा रहा है. 22 जनवरी को लॉन्च होने वाले इस चैनल का नाम 'जी भारत' है. यह चैनल देश और देशवासियों से जुड़ी हर खबर को एक अलग और नए अंदाज में पेश करेगा.