नई दिल्ली: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का मोस्ट अवेटेड होली सॉन्ग (Holi Song) 'बबुनी तेरे रंग में' (Babuni Tere Rang Mein) रिलीज किया जा चुका है. रिलीज के साथ ही गाना यूट्यूब पर छा गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


गाने में पवन सिंह के साथ वेबसीरीज आश्रम एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) नजर आ रही हैं. व्हाइट ड्रेस में त्रिधा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं पवन सिंह और त्रिधा जबदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें-फिल्म RRR से आलिया का लुक हुआ आउट, सीता के किरदार से जीतेंगी दिल.


पवन सिंह का गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं गाने को पवन सिंह और शार्वी यादव ने गाया है. गाने को संगीत सलीम सुलेमान (Salim Sulaiman) ने दिया है. पहली बार किसी भोजपुरी गाने को बॉलीवुड के म्यूजिक कंपोजर ने कंपोज किया है.


ये भी पढ़ें-Rakhi Sawant ने बीच सड़क पर एक बुजुर्ग को सिखाया सेल्फी लेना, वीडियो जीत लेगा दिल.


गाना मर्चेंट्स रिकॉर्ड्स (Merchant Records) ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. बता दें कि इसके ऑनर सलीम-सुलेमान ही हैं. गाना लंबे समय से चर्चा में था, पवन सिंह ने कई बार गाने से जुड़ी जानकारी फैंस के साथ साझा भी की थी.


इससे पहले भी पवन सिंह कई होली सॉन्ग रिलीज कर चुके हैं. जिसमें लहंगवा लस-लस करता, घासाई रंग सगरी, लहे लहे रंगब सलवरवा शामिल है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप